Wednesday, 27 June 2018


जन्म दिन दिवस की शुभ कामनाएँ 




बचपन की गलियों में पकड़म पकड़ाई की दौड़ से,
दौड़ में दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँची,,

कोई छीने तो छीने ले मेरी आज़ादियाँ,
हौंसलों को तुम कब तक क़ैद रखोगे,,
आकाश कुमार 

No comments:

Post a Comment

हम से भी हसीन उनकी किताबें होती है, जो किताबों पर उँगलियों के रक़्स होते है। रातों को न जाने कितने पन्नें कितनी मरतबं पलटे ...